देश

[Desh][twocolumns]

राजनीति

[Politics][list]

आर. अश्विन दूसरी बार बने पिता

चेन्नई.इंडियन ऑफ स्पिनर आर. अश्विन दूसरी बार पापा बन गए हैं। उनकी वाइफ प्रीति नारायण ने एक बच्ची को जन्म दिया। इस बात को प्रीति ने ही सोशल मीडिया साइट के जरिए सबके साथ शेयर किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि 21 दिसंबर को उन्होंने बेटी को जन्म दिया, साथ ही उन्होंने इस बात को छुपाने की वजह भी लिखी। हफ्ते में ये दूसरा मौका है जब अश्विन को बड़ी खुशखबरी मिली है। 23 दिसंबर को ही ICC ने उन्हें इस साल के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना था। पांच दिन तक सबसे छुपाया।
 
 प्रीति नारायण ने 26 दिसंबर को ट्वीट करते हुए दूसरी बार खुद के मां बनने के बारे में सबको बताया। उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया, कि 21 तारीख को उन्होंने बेटी को जन्म दिया। साथ ही उन्होंने ये भी लिखा, 'वे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की खुशी को कम नहीं करना चाहती थीं, इसलिए 5 दिन तक इस बात को सबसे छुपाकर रखा'। बता दें कि ये दूसरा मौका है जब अश्विन और उनकी वाइफ पैरेंट्स बने हैं।
 इससे पहले जुलाई 2015 में अश्विन की वाइफ ने एक बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम उन्होंने 'अकीरा' रखा है।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मनोरंजन

[Entertainment][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]