देश

[Desh][twocolumns]

राजनीति

[Politics][list]

विराट-धोनी पर भी भारी पड़ीं सिंधु

रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट और इंडियन शटलर पीवी सिंधु एक मामले में सारे इंडियन क्रिकेटर्स से आगे निकल गई हैं। सिंधु इस साल भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी रहीं हैं। वे ओवरऑल दूसरे नंबर पर रहीं। गूगल के मुताबिक साल 2016 में भारत में जिन खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सर्च इंजन पर ढूंढा गया, उनमें सिंधु टॉप पर हैं। ये तब हुआ है जबकि देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर गेम क्रिकेट है। 
गूगल पर सर्च होने के मामले में सिंधु ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे बड़े-बड़े क्रिकेटर्स को भी पीछे छोड़ दिया। सिंधु के अलावा रियो में शानदार परफॉर्म करने वाली दो और फीमेल एथलीट इस साल देश में सबसे ज्यादा सर्च की गईं। जिमनास्ट दीपा करमाकर और रियो की ब्रोन्ज मेडल विनर साक्षी मलिक भी इस लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हैं। दीपा, रियो ओलिंपिक में जिम्नास्टिक्स में वॉल्ट में चौथे स्थान पर रही थीं, जबकि साक्षी ने कुश्ती में मेडल जीता था। इस लिस्ट में शामिल बाकी स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज में एमएस धोनी, विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर, बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा शामिल हैं। इस लिस्ट में सिंधु ओवरऑल दूसरे स्थान पर रहीं जबकि अमेरिका के नए बनने वाले प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप लिस्ट में टॉप पर रहे।
Post A Comment
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


मनोरंजन

[Entertainment][threecolumns]

विदेश

[Videsh][twocolumns]

बिज़नेस

[Business][list]

स्पोर्ट्स

[Sports][bsummary]